पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज मंत्रियों को विभाग बांटे गए है. नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के बीच 'विभाग' का बंटवारा हुआ. जिसमें नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों को विभाग बांटे गए. मंत्री सम्राट चौधरी को वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग, विजय कुमार सिन्हा के कृषि, खान एवं भूतत्व विभाग, प्रेम कुमार को सहकारिता विभाग दिया गया है.
रेणु देवी को पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग, मंगल पाण्डे को स्वास्थ्य एवं विधि विभाग, नीरज कुमार सिंह बबलू को लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, नीतीश मिश्रा को उद्योग विभाग, नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग और जनक राम को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग दिया गया है.