नई दिल्लीः दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेल चुकी बेंगलुरु की टीम के पास एक और मौका है. जहां टीम बराबर टक्कर के साथ लाज बचा सकती है. आईपीएल में आज दिल्ली और बेंगलुरू के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के बीच नंबर 1 को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है.
ये दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा. 17 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में हराया था. पहले मुकाबले में दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस मैच में बेंगलुरु के लिए जीत अहम होगी. टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज कर दोनों के बीच 1-1 से जीत के आंकड़े को बरकरार रखना चाहेगी.
लड़ाई नंबर-1 कीः
वहीं दोनों के बीच एक बड़ी लड़ाई अंक तालिका में पोजिशन को लेकर होगी. जहां अभी दिल्ली 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर काबिज है तो वहीं बेंगलुरु 9 में से 6 मुकाबले अपने नाम कर दिल्ली से नीचे तीसरे स्थान पर है. ऐसे में आज दिल्ली को मिलने वाली जीत टीम को पहले नंबर पर ले जा सकती है. जबकि बेंगलुरु इस मुकाबले को अपने नाम कर दिल्ली को पीछे छोड़ना चाहेगी.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.
बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवनः
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.