राजस्थान ने फिर रचा इतिहास, प्रदेश के सभी विद्यालयों में आज हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

राजस्थान ने फिर रचा इतिहास, प्रदेश के सभी विद्यालयों में आज हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

जयपुरः एक साथ सूर्य नमस्कार कर राजस्थान ने फिर इतिहास रच दिया है. प्रदेश के सभी विद्यालयों में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ. स्कूलों में विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन ने सूर्य नमस्कार किया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर SMS स्टेडियम में सूर्य नमस्कार किया. 

पिछली बार 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया था. सूर्य सप्तमी से पहले योग प्रणाली से स्वस्थ जीवन का संदेश दिया. योग एक्सपर्ट ने विद्यालयों में बच्चों को सूर्य नमस्कार के फायदे बताए. नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित विभिन्न योग क्रियाएं सिखाई.