पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने दिल दहलाने वाली वारदात को दिया अंजाम, प्रेमी पर की फायरिंग, गोली नहीं लगने पर काट लिए कान 

पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने दिल दहलाने वाली वारदात को दिया अंजाम, प्रेमी पर की फायरिंग, गोली नहीं लगने पर काट लिए कान 

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक प्रेम प्रसंग के चलते फायरिंग हुई है. पति ने अपने पत्नी के प्रेमी पर फायरिंग की है. इतना ही नहीं, फायरिंग करने के बाद प्रेमी का कान भी काट दिया. आपको बता दें कि यह दिल  दहलाने वाली वारदात सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. रमेश बिश्नोई के पेट से गोली निकल गई. आरोपियों ने अपनी हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं. उन्होंने न केवल फायरिंग की, बल्कि पीड़ित के दोनों कान भी काट लिए. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमसुख सहित अन्य आरोपियों ने इस बर्बर हमले को अंजाम दिया. आरोपी और पीड़ित दोनों ही बिलाड़ा क्षेत्र के लाम्बा निवासी हैं. इस घटना में घायल हुए व्यक्ति का इलाज जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. यह मामला बोरानाडा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में हुई. प्रेम संबंधों के चलते फायरिंग हुई. प्रेमी पत्नी से बात कर रहा था. गुस्से में आए पति ने फायरिंग कर दी. गोली नहीं लगने पर कान काट लिए. प्रेमी का मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों निवासी बिलाड़ा क्षेत्र के बताए जा रहे है. मामले का अब पूरी तरह खुलासा हुआ. रमेश बिश्नोई के पेट से गोली पार हुई. प्रेमसुख सहित अन्य आरोपियों ने हमला किया. आरोपी और पीड़ित दोनों ही बिलाड़ा क्षेत्र के लाम्बा निवासी है. घायल का एमडीएम में इलाज चल रहा है. बोरानाड़ा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक प्रेम सुख की पत्नी को 7 साल पहले रमेश बिश्नोई ने मोबाइल गिफ्ट किया था. तब से लगातार पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. अहमदाबाद से शक्कर का ट्रक लेकर आते हुए हमला किया. ट्रक ड्राइवर रमेश बिश्नोई पर फायरिंग करने के साथ कान काटे. रमेश बिश्नोई लाम्बा गांव का रहने वाला है. बोरानाड़ा थाना प्रभारी शकील अहमद ने जानकारी दी. कहा-कुछ आरोपियों को राउंडअप किया गया. थोड़ी देर में पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. कुछ देर में आरोपियों की गिरफ्तारी की भी जानकारी आ सकती है. DCP राजर्षि राज वर्मा फीडबैक ले रहे है.