जयपुर में पति ने पत्नी का गला काटकर की हत्या, आरोपी ने गले और पेट में किए थे चाकू से वार

जयपुर में पति ने पत्नी का गला काटकर की हत्या, आरोपी ने गले और पेट में किए थे चाकू से वार

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में आपसी झगड़े से तंग आकर एक युवक ने चाकू से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचे और ड्यूटी ऑफिसर से पत्नी की हत्या की बात कहीं. इस पर पुलिस उसे लेकर घर पहुंची तो वहां पर कमरें में महिला का लहुलुहान शव पड़ा मिला. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

श्याम नगर थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि काजल सरकार अपनी पत्नी प्रीति सरकार के साथ श्याम नगर इलाके में रह रहा था. पति काजल सरकार थाने पहुंचा और ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. इस पर ड्यूटी ऑफिसर पति काजल को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां प्रीति सरकार का शव खून से लथपथ मिला. उसके गले और पेट में चाकू से वार किए गए थे.

इस पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया और थाने ले आई. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया. इसके बाद प्रीति की डेडबॉडी को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया. आरोपी ने अपने दस वर्षीय बेटे उसके सामने ही प्रीति का गला काट दिया था. यह घटना देखकर वह घबरा गया और मौके से भाग निकला. लोगों के बुलाने और पुलिस के आने पर वह दोबारा घर पहुंचा. पुलिस बच्चे से भी इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी जुटा रही है, लेकिन आंखों के सामने मां की हत्या देकर वह काफी डरा हुआ है और वह कुछ भी नहीं बोल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.