हैदराबाद में भयानक आग से मचा कोहराम, 17 की मौत, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची

हैदराबाद में भयानक आग से मचा कोहराम, 17 की मौत, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली: हैदराबाद के चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में एक इमारत में भीषण आग लग गई. हादसे ने 17 लोगों की ज़िंदगी छीन ली. यह आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास मौजूद लोग और रहवासी संभल भी नहीं पाए. स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. कुल 11 दमकल गाड़ियों ने लगभग 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.

घटना के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने प्रभावित इलाके को घेर लिया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया. हालांकि, धुएं के कारण दम घुटने से कई लोगों की जान चली गई. पुलिस द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हैदराबाद में आग की घटना से बेहद दुख हुआ. जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.

तेलंगाना सरकार ने राहत कार्यों को और तेज़ी से अंजाम देने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही, प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी प्रभावित परिवारों को सहायता राशि और आवश्यक मदद दी जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद करेंगे. भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.