जयपुरः इस बार सरकार को जून तक 27 आईएएस और मिलने के आसार हैं. जहां अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन को लेकर 2023 व 2024 की दो प्रक्रियाएं सिरे चढ़ी हैं तो वहीं स्टेट सिविल सेवा यानि आरएएस से आईएएस में 2024 वर्ष के रिक्त 19 पदों के लिए योग्य आरएएस के नाम डीओपीटी भिजवा दिए गए हैं.
2024 के लिए आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं जिसके लिए 1997 और 1998 बैच के अधिकारियों सहित कुल रिक्त 19 पदों के विरुद्ध तिगुने नाम डीओपीटी भिजवा दिए गए हैं और अब यूपीएससी से बोर्ड बैठक की तिथि आएगी.
आरएएस से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए इस बार 1997 और 1998 बैच के अधिकारी दावेदार हैं.
1997 बैच
डॉ. राकेश कुमार शर्मा
नवनीत कुमार
सुखवीर सैनी
जसवंत सिंह
हरफूल सिंह यादव
राजेश वर्मा
सुरेशचंद्र
महेन्द्र कुमार खींची
अजीत सिंह राजावत
अवधेश सिंह
राकेश शर्मा
जगवीर सिंह
बृजेश कुमार चांदोलिया
डॉ.हरसहाय मीणा
1998 बैच
जुगल किशोर मीणा
ललित कुमार
डॉक्टर शिवप्रसाद सिंह
मेघना चौधरी
ओमप्रकाश तृतीय या राजेश सिंह में से एक का नाम हो सकता शामिल
अन्य सेवाओं से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन की प्रक्रिया
2023 के रिक्ति वर्ष के लिए प्रक्रिया
पिछली सरकार में रिटायर्ड आईएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में बनी स्क्रूटनी कमेटी ने बीस नाम तय किए थे.
इस प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें फैसला देते हुए प्रक्रिया को सही बताते हुए पक्षकार के खिलाफ जुर्माना लगाया था.
इसके बाद पुरानी प्रक्रिया को फिर शुरू किया गया.
ये हैं संभावित दावेदारों के नाम
सूत्रों अनुसार इन नामों में लेखा सेवा से सुरेश वर्मा और अमिता शर्मा, परिवहन सेवा से प्रवीण चारण और धर्मेंद्र,सहकारिता सेवा से भोमाराम, शुधोधन उज्ज्वल,कृषि सेवा से राजेन्द्र सिंह और राशिद खान सांख्यिकी सेवा से नरेंद्र कुमार मेघनानी व नीतीश शर्मा,PHED से भूपेंद्र सिंह देथा व मुकेश कुमार मीणा,विधि सेवा से रमजान अली,आईटी व संचार सेवा से योगेंद्र कुमार जैन,जल संसाधन से अनिल अंबेश,चिकित्सा सेवा से डॉक्टर पूनम प्रसाद,पीडब्ल्यूडी सेवा से संगीत कुमार,बीमा व प्रावधायी निधि सेवा से नरेश गोयल, कृषि विपणन से केसर सिंह और कॉलेज शिक्षा से श्यामसुंदर ज्यानी हैं शामिल
जून 2023 में हुई स्क्रूटनी में नाम तय करके भेजे थे राज्य सरकार ने
इसमें पीडब्ल्यूडी से संगीत कुमार की एसीआर और जल संसाधन से अनिल अंबेश की आईपीआर संबंधी रिकॉर्ड मांगे जाने पर फिर भेजा गया और अब यूपीएससी से इंटरव्यू की तिथि आएगी.
2024 के रिक्ति वर्ष के लिए प्रक्रिया
2024 के 4 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
करीब 60-65 आवेदन आ चुके हैं जिनकी स्क्रूटनी के लिए जल्द स्क्रूटनी कमेटी का गठन होगा.
इसके बाद छांटे गए बीस नामों को उनके एसीआर और आईपीआर रिकॉर्ड सहित यूपीएससी भेजा जाएगा और इंटरव्यू की तिथि मांगी जाएगी.
उम्मीद जताई जा रही है कि मई अंत या जून मध्य तक बोर्ड बैठक या इंटरव्यू की प्रक्रिया हो जाएगी और जून अंत तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिसके बाद मौजूदा आईएएस की संख्या 294 तक पहुंच सकती है.