नई दिल्ली: ज्योति मल्होत्रा केस में एक बड़ी और गंभीर कार्रवाई होने जा रही है. खुफिया एजेंसियां, जिनमें मिलिट्री इंटेलिजेंस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) शामिल हैं, अब ज्योति से पूछताछ करेंगी. आरोप है कि ज्योति कुछ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रही हैं और उन्होंने पाकिस्तान समेत कई देशों में अलग-अलग व्यक्तियों से मुलाकात की. ज्योति के द्वारा किए गए आठ देशों के यात्रा व उनकी गतिविधियों की अब गहन छानबीन की जाएगी.
ज्योति वर्ष 2023 से 2025 के बीच आठ अलग-अलग देशों में घूम चुकी हैं. इन यात्राओं के दौरान ज्योति द्वारा की गई मुलाकातें और उनके बैंक खातों में हुए लेन-देन ने सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान खींचा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां ज्योति से हर पहलू पर विस्तार से पूछताछ करेंगी. उनके बैंक खातों और लेन-देन के रिकॉर्ड की बारीकी से समीक्षा होगी.
ज्योति की पाकिस्तान के कई लोगों से मुलाकात की पुष्टि हुई है. यह मुलाकातें इस केस को और भी संदिग्ध बना रही हैं. खुफिया एजेंसियां यह जानने की कोशिश करेंगी कि इन मुलाकातों का उद्देश्य क्या था और क्या इसमें किसी प्रकार के खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान हुआ था.