जयपुरः DCP ईस्ट तेजस्वनी गौतम को सफलता मिली है. देवस्थान में मूर्ति खंडित करने के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. सांगानेर थाना इलाके में घटना हुई थी. अब मामले को लेकर आज शाम 7:30 बजे DCP ईस्ट कार्यालय में प्रेसवार्ता होगी. जहां DCP ईस्ट तेजस्वनी गौतम जानकारी देंगी.
इससे पहले मामले में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जलदाय मंत्री ने प्रदेश में शांति और धैर्य की अपील की. उन्होंने कहा कि मूर्ति खंडित कर हमारी श्रद्धा और आस्था पर हमला किया गया है. विरोध प्रदर्शन में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.