इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह; हरिभाऊ बागडे बोले- पढ़ाई के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह; हरिभाऊ बागडे बोले- पढ़ाई के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता

जयपुर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के प्रयास हों. भारतीय ज्ञान परम्परा से जुड़ी शिक्षा का प्रभावी प्रसार हो. पढ़ाई के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता.

राज्यपाल ने बख्तियार खिलजी द्वारा नालंदा के पुस्तकालय को जलाने की चर्चा करते हुए कहा कि ज्ञान को नष्ट करने के निरंतर प्रयास हुए परन्तु वे सफल नहीं हुए. रावल ने सौ सालों तक विदेशी आक्रमणकारियों को यहां आने नहीं दिया. विश्वभर में ज्ञान परम्परा में भारत श्रेष्ठ रहा है. राज्यपाल ने नकल की प्रवृति को रोके जाने पर भी जोर दिया.