IIFA 2025 मेन अवॉर्ड नाइट इवेंट की धमाकेदार शुरुआत, सीएम भजनलाल बोले- फिल्म इंडस्ट्री और राजस्थान का पुराना नाता

जयपुरः IIFA 2025 की शानदार शाम की शुरुआत हो गई है. IIFA 2025 मेन अवॉर्ड नाइट इवेंट की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस दौरान  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए फिल्म निर्माता और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आभार जताया. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पधारो म्हारे देश'. फिल्म  इंडस्ट्री और राजस्थान का पुराना नाता है. प्रकृति प्रेमी और जिनके मन में राजस्थान बसा है वो आमंत्रित हैं. IIFA जैसे समारोह के आयोजन से राजस्थान के पर्यटन को बूस्ट मिलेगा.