IIFA 2025: आज से IIFA की रंगत हुई शुरू, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित समेत ये हस्तियां पहुंची जयपुर

जयपुरः जयपुर में 8 और 9 मार्च को IIFA का आयोजन होना है. आज से आईफा (IIFA) की रंगत शुरू हो गई है. ऐसे में कार्यक्रम को लेकर जारी काउंटडाउन में अब एक्टर और एकट्रेस के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 

your image

IIFA की धूम शुरू हो गई है. बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी हस्तियों का पहुंचना शुरू हुआ है. जिसमें मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जयपुर पहुंची है. पति राम नेने के साथ माधुरी जयपुर पहुंची हैं. 

your image

विजय वर्मा,अभिषेक बनर्जी और अपार शक्ति खुराना जयपुर पहुंचे है. नोरा फतेही,नुसरत भरूचा भी जयपुर पहुंची है. 8 और 9 मार्च को जयपुर में IIFA का भव्य आयोजन होगा. जिसमें कला, सिनेमा और संस्कृति का शानदार संगम देखने को मिलेगा. 

your image