IIFA Awards 2025: CM भजनलाल शर्मा बोले- हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा

IIFA Awards 2025: CM भजनलाल शर्मा बोले- हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा

जयपुर : IIFA सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह (IIFA 2025) को लेकर नोवोटल ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की शक्ति और भक्ति की धरती है.  गुलाबी नगर में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.

हम तो भाग्यशाली हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा है. इससे पर्यटन भी बढ़ेगा. यह सिर्फ अवार्ड समारोह नहीं यह सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है. इस आयोजन से राजस्थान में कॉन्सर्ट टूरिज्म के द्वारा खुलेंगे. वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर राजस्थान की पहचान और तेजी से पुख्ता होगी.

मैं दक्षिण कोरिया गया तो वहां के उद्योगपति ने कहा कि मैं राजस्थान में शादी समारोह करना चाहता हूं. लेकिन 2 साल तक की बुकिंग नहीं मिल रही है. आप कृपया इस समय को कम कर दीजिए. मुझे तब पता चला कि यहां शादी समारोह के लिए कितना महत्वपूर्ण और लोकप्रिय है.

पिछले 1 वर्ष में राजस्थान में 61 फिल्म डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज की शूटिंग हुई है. राजस्थान फिल्म टूरिज्म के क्षेत्र में अपनी तेजी से पहचान बना रहा है.  निर्माता निर्देशक राजस्थान के स्थापत्य को बहुत पसंद करते हैं.

 

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी ने शाहिद कपूर, बॉबी देओल, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, करण जौहर के साथ फोटो शूट करवाया.