IIFA 2025: पिंक सिटी जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की धूम, फिल्मी सितारों का लगने लगा जमावड़ा

IIFA 2025: पिंक सिटी जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की धूम, फिल्मी सितारों का लगने लगा जमावड़ा

जयपुर: पिंक सिटी जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की धूम मची हुई है. IIIFA IFA 2025 का भव्य आयोजन कल से शुरू होगा. जिसके चलते फिल्मी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है 8 और 9 मार्च को JECC खचा-खच भरा होगा. जयपुराइट्स स्टार स्टडेड नाइट करेंगे. इसी के चलते कई बी टाउन सेलेब्स जैसे कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शारुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल आज जयपुर पहुंच रहे हैं.  your imageIIFA अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए श्रेया घोषाल जयपुर पहुंच गई है. अपने आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही है. उनके आगे सुरक्षा वाहनों का एक काफिला चल रहा था. your imageIIFA अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए करिश्मा तन्ना भी जयपुर पहुंच गई है. उन्होंने अपने आकर्षक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया.your image

IIFA अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए नोरा फतेही जयपुर आ गई हैं. एयरपोर्ट पर वह अपने ब्लैक आउटफिट में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखी.your image

IIFA अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर भी जयपुर आ गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका निराला अंदाज देखने को मिला.