जयपुरः राजस्थान विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान पर्ची के माध्यम से शिव विधायक रविंद्र भाटी, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, गुरुवीर सिंह और धर्मपाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. रविंद्र भाटी ने बढ़ती गर्मी के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल संकट का मुद्दा सदन में उठाया, तो गुरुवीर सिंह ने हैंडबॉल खिलाड़ियों की पीड़ा व्यक्त दी.
पहली बार विधायक बने चार युवा विधायकों ने आज शून्यकाल में पर्ची के माध्यम से अहम मुद्दे उठाए. शून्यकाल में बोलने के लिए कुल 42 पर्चियां आई थी, लेकिन इनमें से चार सदस्यों को सदन में बोलने का मौका मिला. शिव विधायक रवींद्र भाटी ने पेयजल संकट के समाधान के लिए एक हजार फीट गहराई तक ट्यूबवेल खुदाई हेतु विशेष पैकेज स्वीकृति की मांग की. वहीं सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह ने श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान में हैंडबॉल एकेडमी फिर से स्थापित करने की आवाज उठाई. शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में परिवहन में आ रही समस्याओं के प्रति सदन का ध्यान आकर्षित किया, तो खेतड़ी विधायक धर्मपाल ने बस डिपो की वर्तमान खराब स्थिति को सुधारने के लिए सरकार से अपील की.
कुछ अहम मुद्दों पर सदन का ध्यान आकर्षित किया:
पर्ची के अलावा भी शून्यकाल में विधायकों ने कुछ अहम मुद्दों पर सदन का ध्यान आकर्षित किया. मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने बिजली की लाइन से प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाया और कहा कि किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा. चौमू विधायक शिखा बरालान ने गोविंदगढ़ क्षेत्र में हाईवे फ्लाईओवर के नीचे पानी भरने का मुद्दा उठाया. शिखा ने कहा कि व्यापारी कई सालों से अपनी इस परेशानी से अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.