उदयपुरः उदयपुर के ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर आयकर ने छापा मारा. करीब 40 करोड़ का 50 किलो सोना और 5 करोड़ की नकदी जब्त की गई है. अब तक की कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा घोषित आय के दस्तावेज मिले है.
उदयपुर में संयुक्त निदेशक एडमिशन जेएस राव के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है. ट्रांसपोर्ट और उसके सहयोगियों के महाराष्ट्र,गुजरात में भी 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ज्यादातर स्थानों पर देर रात या कल सवेरे तक छापेमार कार्रवाई पूरी होगी.
उदयपुर के ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर आयकर छापा
— First India News (@1stIndiaNews) November 30, 2024
करीब 40 करोड़ का 50 किलो सोना और 5 करोड़ की नकदी जब्त, अब तक की कार्रवाई में 100 करोड़ से ज्यादा घोषित आय के मिले दस्तावेज...#Udaipur #RajasthanWithFirstIndia #IncomeTaxDepartment #RajasthanNews @IncomeTaxIndia pic.twitter.com/hOq8C9II5r