देशभर में एक बार फिर कोरोना ने पसारे पैर ! अब तक 257 नए केस आए सामने

देशभर में एक बार फिर कोरोना ने पसारे पैर ! अब तक 257 नए केस आए सामने

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 257 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में सामने आए हैं. 

केरल से 69, महाराष्ट्र से 44, तमिलनाडु से 34, कर्नाटक से 8, गुजरात से 6, और दिल्ली में तीन नए केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वायरस का यह बढ़ता ग्राफ हल्के लक्षणों के बावजूद चिंताजनक है. सरकार ने लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है. कोरोना मामलों के बढ़ने के बाद कई राज्यों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

केरल और महाराष्ट्र आए सामने:
केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इन राज्यों ने न केवल कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की है, बल्कि यहां टेस्टिंग और निगरानी पर भी जोर दिया है.