Rajasthan Weather: उफ ये गर्मी मार डालेगी...कर्फ्यू सा दिखने लगा नजारा, पारे का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी

Rajasthan Weather: उफ ये गर्मी मार डालेगी...कर्फ्यू सा दिखने लगा नजारा, पारे का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी

पोकरणः राजस्थान में गर्मी का प्रचंड़ रूप दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है. बढ़ता तापमान और धूप के तेवर ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. यही कारण है कि बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. कर्फ्यू सा नजारा दिखने लगा है. 

धोरों की धरा में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. भीषण गर्मी से आमजन के हाल बेहाल हो रहे है. पिछले 2 दिनों से तन झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में हीटवेव का कहर भी जारी है. 

गर्म हवाएं 8 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही है. गर्म हवाओं के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे है. घरों में दुबकने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पंखे, एसी, कूलर से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. भीषण गर्मी के चलते पशुओं के भी हाल बेहाल हुए है.