भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच आज होगी अहम बैठक, सीजफायर को लेकर तय की जाएगी आगे की रणनीति

भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच आज होगी अहम बैठक, सीजफायर को लेकर तय की जाएगी आगे की रणनीति

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच आज अहम बैठक होगी. दोपहर 12 बजे DGMO स्तर की बातचीत होगी. सीमा पर सीजफायर को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. हाल में सीजफायर ऐलान के बाद दोनों देशों में तनाव कुछ कम हुआ है. 

पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश: 
वहीं पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि  आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा. हम नहीं चाहते कोई मध्यस्थता करें. पाकिस्तान को PoK लौटाना ही होगा. आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा. पाकिस्तान आतंकियों को सौंपने पर बात करें. कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है.