नई दिल्ली: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक विशेष वीडियो जारी किया है. 53 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में सेना की वीरता, दृढ़ता और दुश्मनों को मात देने के जज्बे को बखूबी पेश किया गया है.
इस वीडियो के जरिए सेना ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि वह न केवल धरती पर बल्कि आसमान में भी राष्ट्रीय सुरक्षा का दायित्व पूरी निष्ठा से निभा रही है. इस क्लिप में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के जवानों की रणनीति, उनकी तत्परता और संयम को दिखाया गया है. ‘दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने की बात’ को केंद्रित करते हुए सेना ने अपनी क्षमताओं को प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया है.
वीरता और अदम्य साहस का प्रदर्शन:
सेना के इस कदम से देश को यह आश्वासन मिला है कि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों का ऐसा जवाब दिया है जो यह साबित करता है कि भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है.
वीडियो के साथ सेना ने लिखा कि दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने का काम किया. उसे देशवासियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करने का गर्व है. खास बात यह है कि वीडियो दृश्य और ध्वनि के जरिए सैनिकों के लिए गर्व और देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है. यह न केवल सैनिकों बल्कि हर भारतीय के दिल में देश के प्रति समर्पण का भाव जगाता है.
#StrongAndCapable#OpSindoor#LayeredDefence
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) May 19, 2025
" From the ground, we protected the Skys”#JusticeServed@adgpi@prodefencechan1 pic.twitter.com/oiZuVKpBem