नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार को लगा गिरावट का ग्रहण लगा हुआ है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बाजार की गिरावट से शुरुआत हुई.
ग्लोबल बाजारों और अमेरिका के टैरिफ ऐलान से निवेशकों में हलचल बढ़ी है. वहीं घरेलू बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही है. BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.06 अंक की गिरावट के साथ 77,110.74 अंक पर आ गया.
वहीं NSE निफ्टी 79.55 अंक फिसलकर 23,302.05 अंक पर रहा है. आज दोपहर तक सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
भारतीय शेयर बाजार को लगा गिरावट का "ग्रहण"
— First India News (@1stIndiaNews) February 11, 2025
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नहीं ले रही थमने का नाम, कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन मंगलवार को...#India #FirstIndiaNew #ShareMarket pic.twitter.com/LzNETjuZI8