T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में भारत का विजय आगाज, आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से दर्ज की जीत

T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में भारत का विजय आगाज, आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्लीः ICC टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ शानदार आगाज किया. और आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है. मुकाबले में पहले खेलते हुए आयरलैंड ने भारत को महज 97 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम लय में नजर आई.भारत ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. 

मुकाबले में जीत का पीछा करने उतरी भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाकर कप्तानी पारी खेली. रोहित ने 52 रन लगाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. लेकिन विराट कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा सकें. कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंत और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए. पंत ने 26 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए. इसके साथ ही टीम ने 12.2 ओवर में जीत हासिल कर ली. 

इससे पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड  टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. और 9 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाज चलते बने. ऐसे में टीम के  कप्तान लोर्कन टकर आए. और टीम की उम्मीद बढ़ी लेकिन वो भी नही टिक सके. खिलाड़ी लोर्कन टकर 10 रन बनाकर आउट हो गए. कर्टिस कैम्फर ने 12 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए. डेलानी ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली. इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकें. जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम 97 रन पर आलआउट हो गई. भारत की ओर से पांड्या ने 3, बुमराह-अर्शदीप ने 2-2, सिराज-अक्षर ने 1-1 विकेट लिया. 

बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड और भारत का पहला मैच साल 2009 में खेला गया. जब से लेकर आज तक दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैच खेले गए थे, जिनमें हर बार भारतीय टीम विजयी रही. अभी तक एक भी मुकाबला टीम नहीं हारी है.