नई दिल्ली: सिंधु जल संधि निलंबन का असर दिखाई देने लग गया है. पाकिस्तानी किसान खतरे में आ गए हैं. खरीफ सीजन में पानी 21% घटने की आशंका है. मराला में चिनाब नदी के प्रवाह में आई अचानक कमी से चिंता बड़ गई है.
बगलिहार और सलाल बांधों के गेट बंद हैं. पहले चिनाब नदी 25-30 फीट की ऊंचाई पर बहती थी. लेकिन अब इसमें मुश्किल से 1.5-2 फीट पानी बचा है.