भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के शाहपुरा जिले के इटड़िया गांव में चांदीपुरा वायरस से सक्रमित दो साल की मासूम बच्ची जीवन की जंग हार गई. मृतका बच्ची इशिका पुत्री हेमराज कीर की की उम्र मात्र 2 वर्ष एक माह थी. उसका अंतिम संस्कार मेडिकल प्रोटोकाल से कर दिया गया है.
मासूम बच्ची के चांदीपुरा वायरस से संक्रमण की पुष्टि 6 अगस्त को अहमदाबाद में की गई थी. परिवारजन अब इशिका के शव को अहमदाबाद से लेकर अपने गांव इटड़िया पहुंचे. शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर शाहपुरा सीएमएचओ डॉ. वी.डी. मीणा, और फूलियाकलां के एसडीएम राजकेश मीणा समेत आला अधिकारी गांव पहुंचे तथा मेडिकल प्रोटोकोल के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया गया.
परिवार के दस जनों को पीपीई कीट मुहैया कराया गया तथा अन्य लोगों को मास्क, ग्लोज देकर उनका हेंडवाश कराया गया. आज भी मेडीकल टीम घर घर सर्वे कर रही है. बुखार के तीन रोगी तथा पेटदर्द के तीन रोगी पाये गये है. जिनको उपचार दिया गया है. कोई भी गंभीर नहीं है. गांव में 302 घरों में 1770 लोगों का मेडीकल सर्वे किया गया है. ग्राम पंचायत की ओर से गांव में सफाई अभियान प्रांरभ किया गया है.