अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस : नायब सिंह सैनी बोले- आयुष्मान भारत से कैंसर का समय पर शुरू होने लगा इलाज

अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस : नायब सिंह सैनी बोले- आयुष्मान भारत से कैंसर का समय पर शुरू होने लगा इलाज

नई दिल्ली: कैंसर एक बहुत ही खतरनाक और गंभीर बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है. यह बीमारी बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रही है. ऐसे में इस बीमारी के प्रती जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 15 फरवरी को  अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है.

इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में कैंसर से पीड़ित बच्चों के साथ भावपूर्ण समय व्यतीत किया. उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर हम उन बच्चों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं जो कैंसर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. हम उनके साहस और जिजीविषा को सलाम करते हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. 

दुनिया के मशहूर Medical Journal Lancet की एक Study के मुताबिक अब भारत में समय पर Cancer का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है. समय पर इलाज का मतलब है-Cancer मरीज का Treatment 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है- 'आयुष्मान भारत योजना' ने. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इस योजना की वजह से कैंसर के 90 प्रतिशत मरीज समय से अपना इलाज शुरू करा पाए हैं.