जयपुर: अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव कल होगा. जल महल की पाल पर कल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजन होगा. देश विदेश के पर्यटक आपस मे पतंग के पेच लड़ाएंगे.
पतंग प्रदर्शनी, लोक कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी. पतंग बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जाएगा. फैंसी पतंगों को आसमान में उड़ते देखना रोचक अनुभव होगा.
परंपरागत व्यंजनों का निशुल्क वितरण होगा. पर्यटकों को निशुल्क पतंग दी जाएगी. निशुल्क ऊंट गाड़ी सवारी भी पर्यटकों के लिए खास रहेगी. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने ये जानकारी साझा की है.
#Jaipur: अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव कल
— First India News (@1stIndiaNews) January 13, 2025
जल महल की पाल पर कल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजन, देश विदेश के पर्यटक आपस मे लड़ाएंगे पतंग के...#RajasthanWithFirstIndia @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/ZZZeLLiOOC