जयपुरः इस साल आईपीएल के मैच जयपुर में भी आयोजित हो रहे है. ऐसे में दर्शकों में इसको लेकर खासा उत्साह है. लेकिन वहीं दूसरी ओर एडहॉक कमेटी व राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हो गई है. ऐसे में जयपुर के IPL मैच खटाई में पड़ सकते हैं. जयदीप बिहाणी के आरोपों के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पत्र लिखा है. सरकार व BCCI को पत्र लिखा है.
RCA एडहॉक कमेटी व राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हो गए है. पत्र के बाद मैच शिफ्ट करने का कड़ा फैसला भी हो सकता है. राजस्थान रॉयल्स के राजीव खन्ना ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग का आरोप निंदनीय और निराधार है.
अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाला समय क्रिकेट के लिए ठीक नहीं रहेगा. इस पर राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अगला मैच जयपुर में ही हो. हमने सक्षम अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया है.