नई दिल्लीः आईपीएल में 51 मैचों का सफर पूरा हो चुका है. इस दौरान कई रोमांचक मैच में विस्फोटक पारी देखने को मिला है. जिसमें खिलाड़ियों के शतक और अर्धशतक शमिल रहे. जिसकी बदौलत लगभग हर मैच में ऑरेंज कैप अलग अलग खिलाडियों के सर पर लगी. वहीं अब साई सुदर्शन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ते हुए कैप पर कब्जा किया है.
हैदराबाद के खिलाफ मैच में सुदर्शन ने 20 रन बनाते ही कैप को अपने नाम कर लिया था. और उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया. उनसे पहले 475 रनों के साथ सूर्यकुमार टॉप पर थे. जबकि कोहली 443 रनों के साथ इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर शामिल है.
ऑरेंज कैप की रेसः
साई सुदर्शन (GT) - 504 रन
सूर्यकुमार यादव (MI) - 475 रन
विराट कोहली (RCB) 443 रन
500 का आंकड़ा किया पारः
साई सुदर्शन का बल्ला यहीं नहीं रुका है. बल्कि खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ मैच में दमदार पारी के बदौलत टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा छूने वाले पहले प्लेयर बन गए है. वहीं इससे पहले उन्होंने 400 रनों का आंकड़ा छुआ था.