नई दिल्लीः IPL 2025 को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. और आखिर टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 22 मार्च से IPL के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट में 22 मार्च को पहला मैच खेला जाएगा. जहां KKR और RCB की टीम आमने सामने होगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला मैच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है. जहां 10 टीमों के बीच 13 शहरों में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. 22 मार्च से 18 मई के बीच खेले लीग स्टेज के मुकाबले जाएंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही IPL का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
वहीं इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 25 मई को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लास्ट सीजन में केकेआर ने खिताब को अपने नाम किया था.