IPL में डबल हैडर के मुकाबले रहे शानदार, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने दर्ज की जीत

IPL में डबल हैडर के मुकाबले रहे शानदार, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने दर्ज की जीत

नई दिल्लीः IPL सीजन 2025 में रविवार को डबल हैडर मुकाबले शानदार रहे. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की. कल पहले मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया. हैदराबाद के 287 के टारगेट के जवाब में राजस्थान ने 242 रन ही बना सकी. हैदराबाद के ईशान किशन ने 47 गेंदों में 106 रन की शानदार पारी खेली. 

वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से शिकस्त दी. चेन्नई ने 155 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. मुकाबले में चेन्नई के लिए स्पिनर नूर अहमद ने 18 देकर 4 विकेट झटके. मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक रन बनाए. खिलाड़ी ने 45 गेंद में 65 रन बनाए. 

इसके बाद कप्तान गायकवाड मैच की कमान संभालने मैदान पर उतरे. जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक जड़ा. 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. इसके अलावा जड़ेजा ने 17 रनों की पार खेली. और टीम को जीत दिलाई. वहीं आज विशाखापट्टनम में शाम 7.30 बजे से दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा.