IPL 2025: महज एक विकेट की दरकार, बन जाएगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज, आईपीएल में ये खिलाड़ी रचने जा रहा इतिहास

IPL 2025: महज एक विकेट की दरकार, बन जाएगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज, आईपीएल में ये खिलाड़ी रचने जा रहा इतिहास

नई दिल्लीः आईपीएल में हर साल रिकॉर्ड का बनना और उसको तोड़ना खिलाड़ियों की उपलब्धि रही है फिर वो चाहे रनों के मामले मे बल्लेबाजों की फेहरिस्त हो या विकेट के मामले में गेंदबाजों की. इसी कड़ी में 2025 का सीजन जारी है और इस दौरान कई रिकॉर्ड ब्रेक होते हुए देखने को मिलने वाले है. इसमें एक खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है. जो महज एक विकेट के साथ इतिहास रचने वाले है. 

खिलाड़ी आईपीएल में इतिहास रचने से महज एक विकेट दूर हैं. और सिर्फ एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर आईपीएल में नया कीर्तिमान रच देंगे. खिलाड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में भुवनेश्वर संयुक्त रूप से शीर्ष पर है. ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम 183-183 विकेट दर्ज है. ऐसे में अब भुवनेश्वर को एक विकेट की दरकार है. जिसके बाद वो ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्याद विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे. 

चहल सबसे टॉप परः
वहीं अगर टूर्नामेंट में ऑल ओवर टॉप विकेट के मामले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल है. चतुर गेंदबाज चहल के नाम अभी तक टूर्नामेंट में 206 विकेट दर्ज है. खिलाड़ी के पास एक और खास उपलब्धि ये भी है कि आज तक कोई भी खिलाड़ी 200 के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है. अभी तक सिर्फ चहल ने ही 206 के आंकड़े को छुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर लेग स्पिनर पीयुष चावला है खिलाड़ी के नाम 192 मैचों में 192 विकेट है. और अब इस फेहरिस्त में एक नाम भुवनेश्नर कुमार का भी जुड़ गया है खिलाड़ी तीसरे नंबर पर पहुंच गए है. जो कि महज एक विकेट के साथ तेज गेंदबाजों की सूची में पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे.