आईपीएल में हैदराबाद का विस्फोटक आगाज, ईशान किशन ने ठोका शतक, राजस्थान को 44 रनों से दी मात

आईपीएल में हैदराबाद का विस्फोटक आगाज, ईशान किशन ने ठोका शतक, राजस्थान को 44 रनों से दी मात

नई दिल्लीः आईपीएल में हैदराबाद ने शानदार आगाज किया. और अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की. टीम ने राजस्थान को 44 रनों से मात देते हुए मुकाबले को अपने नाम किया. जहां सनराइजर्स की जीत के हीरो ईशान किशन रहे. खिलाड़ी के दमदार शतक के बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 286 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 242 रन ही बना सकी. 

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने विस्फोटक अंदाज में मैच का आगाज किया. ईशान किशन ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाते हुए शतक बनाया. पॉवर प्ले में एक के बाद एक बॉउंड्री से पॉवर प्ले में अभिषेक शर्मा और हेड ने टीम के लिए रन बनाए. अभिषेक 24 रन बनाकर ही आउट हो गए. जबकि हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन सेट किए. इसके अलावा नीतीश ने 30 और क्लासेन ने 34 रन बनाए. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को पहला झटका जायसवाल के रूप में लगा और खिलाड़ी 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. वहीं संजू सैमसन मैदान पर टिके रहे. और खिलाड़ी ने 66 रन की विस्फोटक पारी खेली. मुकाबले में कप्तान पराग भी फ्लॉप रहे. और 4 रन के स्कोर पर चलते बने. इसके बाद टीम की कमान संभालने जुरेल मैदान पर आए. खिलाड़ी ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाते हुए 70 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं हेटमायर ने 42 और दुबे ने 34 रन बनाए. लेकिन ये टीम की जीत के लिए नाकाफी रहा. जिसके नतीजन टीम को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा.