जयपुरः जयपुर के अजमेरी गेट पर देर रात हिट एंड रन मामला हुआ. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी. हादसे में 14 वर्षीय असीमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतका के पिता इस्लामुद्दीन और 6 वर्षीय ममेरी बहन घायल हुए है. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका बल्कि बाइक को टक्कर मारने के बाद आरोपी महिला चालक ने रॉन्ग साइड में कार भगाई.
आगे जाकर एक स्कूटी को भी टक्कर मारी. ऐसे में पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीछा कर घाटगेट के पास महिला को दबोच लिया. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कार सीज की. हादसे के वक्त महिला चालक शराब के नशे में धुत थी. नागपुर निवासी संस्कृति कार चला रही थी.
पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी महिला चालक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी. पुलिस ने वहीं गुस्साई भीड़ के बीच से आरोपी महिला चालक को निकाला और बड़ी मुश्किल से अपने साथ लेकर मौके से रवाना हुई. फिलहाल दुर्घटना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.