जयपुर में अप्पू घर को आवंटित जमीन पर लगे किसी अन्य कंपनी के साइन बोर्ड, जेडीए ने 17 साल पहले यह 300 एकड़ भूमि की थी आवंटित

जयपुर में अप्पू घर को आवंटित जमीन पर लगे किसी अन्य कंपनी के साइन बोर्ड, जेडीए ने 17 साल पहले यह 300 एकड़ भूमि की थी आवंटित

जयपुर : जयपुर में अप्पू घर के लिए आवंटित भूमि के मामले में बड़ी खबर सामने आयी है. अप्पू घर को आवंटित जमीन पर किसी अन्य कंपनी के साइन बोर्ड लगे हैं. जमीन पर अपना हक बताते हुए अन्य कंपनी के साइन बोर्ड लगे हुए हैं.

प्रवेश के मुख्य गेट और भूमि पर विभिन्न स्थानों पर अन्य कंपनी के बोर्ड लगे हुए हैं. केवी लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के जगह-जगह बोर्ड लगे हैं. जबकि जेडीए ने 17 साल पहले यह 300 एकड़ भूमि आवंटित की थी. दिल्ली रोड पर दौलतपुरा में इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को आवंटित  की थी. 

 

ऐसे में दूसरी कंपनी के बोर्ड लगे होने से सवाल उठ रहे हैं. क्या इस जमीन का कर बेचान दिया गया है? जबकि यह भूमि ED की ओर से अटैच की गई थी. और बिना जेडीए स्वीकृति के जमीन को किसी अन्य कंपनी को सबलेट नहीं किया जा सकता.