जयपुरः जयपुर के बस्सी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है. हादसे में दो छात्राओं और एक युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक NEET छात्राएं एग्जाम देने जा रही थी. छात्राओं ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी थी.
बस्सी थाना क्षेत्र के बस्सी ओवरब्रिज की ये घटना है. मृतक छात्राएं दीपा और खुशी दीपुरा गांव निवासी थी. वहीं बाइक सवार युवक की पहचान नहीं हुई है. इलाज के दौरान तीनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. बस्सी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.