जयपुर : विधायकपुरी थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. चौमूं, सामोद, बनीपार्क और सांगानेर में बम गिराने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सामोद से आरोपी समुंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी थी. कहा था कि पाकिस्तान से कुछ लोग आए हुए हैं. ये लोग चौमूं, सामोद, सांगानेर और बनीपार्क थाने पर बम गिराएंगे.
विधायकपुरी थाना प्रभारी बनवारीलाल मीणा ने एक्शन लिया. पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.उसके बाद तकनीकी सहायता से सामोद पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.