जयपुर: गर्मी में निर्बाध बिजली को लेकर जयपुर डिस्कॉम अलर्ट हो गया है. जरूरत के हिसाब से पावर सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया है. डिस्कॉम CMD आरती डोगरा के निर्देश पर कमेटी गठित की गई है.
डायरेक्टर टेक्निकल की अध्यक्षता में गठित कमेटी में सभी जोनल चीफ इंजीनियर, चीफ इंजीनियर MM, एडिशनल चीफ इंजीनियर M&P-IT और SE प्लान को शामिल किया है. ये कमेटी हर 15 दिन में सिस्टम की स्ट्रेथनिंग के कामकाज की समीक्षा करेगी.
इस दौरान देखा जाएगा कि कौन कौन से ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं. इन ओवरलोड ट्रांसफार्मर और सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. आपको बता दे कि पिछली गर्मी में बिजली की उपलब्धता के बावजूद दिक्कतें आई थी. सिस्टम की खामी के चलते जयपुर समेत पूरे प्रदेश में उपभोक्ता खासे परेशान हुए थे.
#Jaipur: गर्मी में निर्बाध बिजली को लेकर जयपुर डिस्कॉम अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) February 15, 2025
जरूरत के हिसाब से पावर सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन, डिस्कॉम CMD आरती डोगरा के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/G8EsT5VF5t