प्रचंड गर्मी के बीच हांफता बिजली तंत्र ! जयपुर में करोड़ों के विद्युत मेंटिनेंस खर्च की सामने आ रही सच्चाई

प्रचंड गर्मी के बीच हांफता बिजली तंत्र ! जयपुर में करोड़ों के विद्युत मेंटिनेंस खर्च की सामने आ रही सच्चाई

जयपुर: प्रचंड गर्मी के बीच बिजली तंत्र हांफता हुआ नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर में करोड़ों के विद्युत मेंटिनेंस खर्च की सच्चाई सामने आ रही है. मई के शुरूआती पखवाड़े दिनों की बात करें, तो एकाएक बिजली की मांग बढ़ी है. लेकिन जिस तरह से मांग बढ़ी, उस हिसाब से डिस्कॉम का सिस्टम अपडेट नहीं है.

अब इसे मेंटिनेंस की खानापूर्ति कहे या अभियंताओं की सिस्टम के प्रति अनदेखी.  जिसके चलते राजधानी के "डवलपिंग" एरिया में भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौली देखी जा रही है. सिटी सर्किल के सांगानेर, प्रतापनगर, जामडोली, जगतपुरा, भांकरोटा, मुरलीपुरा और विद्याधर नगर के अलावा जयपुर ग्रामीण सर्किल के वाटिका,  कानोता समेत अन्य इलाकों में बिजली पसीने छुड़ा रही हैं.

वाटिका के गणपति रेजिडेंसी, खेड़ी गोकुलपुरा, कल्लावाला,  तिवारी वाले बालाजी में तो 24 घंटे से उपभोक्ता बिजली ट्रिपिंग से खस्ता हाल है. ऐसे में सवाल ये कि जब जयपुर में ये हालात, तो ग्रामीण इलाकों में किस तरह की उम्मीद रखी जाए? क्या जयपुर जिले की टॉप अथॉरिटी उपभोक्ताओं की दिक्कतों पर कोई ध्यान देगी.