जयपुरवासी अब तैयार रहो गर्मी के लिए ! अगले 2 हफ्ते भीषण गर्मी के साथ पारे में होगी बढ़ोतरी

जयपुरवासी अब तैयार रहो गर्मी के लिए ! अगले 2 हफ्ते भीषण गर्मी के साथ पारे में होगी बढ़ोतरी

जयपुरः कुछ दिन की राहत के बाद जयपुरवासी अब गर्मी के लिए तैयार रहो. गत दो हफ्ते से बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा. जिसके कारण दो हफ्ते तक गर्मी से राहत देखने को मिली. कही कही बारिश भी हुई. ऐसे में पारे में गिरावट हुई. 

इसके बाद अब अगले 2 हफ्ते भीषण गर्मी के साथ पारे में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस दौरान भीषण लू का भी अलर्ट है. फिलहाल नया सिस्टम नहीं बनने से पश्चिमी गर्म हवा सक्रिय होगी.