जयपुर SMS में HMPV वायरस के 2 केस आए सामने, तैयारियों में जुटा अस्पताल

जयपुर SMS में HMPV वायरस के 2 केस आए सामने, तैयारियों में जुटा अस्पताल

जयपुर : जयपुर में फिर HMPV वायरस की एंट्री  हो गई है. SMS अस्पताल में HMPV वायरस के दो केस सामने आए हैं. वायरस के मद्देनजर SMS अस्पताल ने तैयारी कर ली है.

16 सामान्य बैड, ICU के 10 बैड किए रिजर्व किये गए हैं. हालांकि, पूर्व में भी HMPV वायरस के केस सामने आ चुके हैं.