जयपुरः जयपुर में मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है. जिसके बाद पुलिस और अन्य तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई.
धमकी मिलने के बाद मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से लेकर बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, ATS सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.
वहीं धमकी के बाद एहतियातन तौर पर मेट्रो स्टेशनों को खाली कराया गया है. और जगह जगह चेकिंग की जा रही है. मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं.