जयपुर : 13 मई 2008 की वो काली शाम, जो जयपुर के लोगों के दिलों और दिमाग में गहरी छाप छोड़ गई. आज के दिन जयपुर के व्यस्त क्षेत्रों में सीरियल बम ब्लास्ट हुए. इन धमाकों में 71 लोग अपनी जान गंवा बैठे और 185 से ज्यादा घायल हो गए. एक सजीव और खुशहाल शहर में पल भर में मातम छा गया.
धमाकों के वक्त जयपुर गुलाबी नगरी की शांति और उमंग के लिए जाना जाता था. लेकिन इन आतंकवादी घटनाओं ने शहर को झकझोर कर रख दिया. इन धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन ने ली थी. इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया.
लंबी जांच, सुनवाई और कानूनी प्रक्रिया के बाद अंततः चार दोषियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई. लेकिन पीड़ित परिवारों का दर्द आज भी वैसा ही है. उनके अपने लोग, जिनसे उनकी दुनिया रोशन थी, आज न जाने कहां हैं. जयपुर की सड़कों पर चलने वाले लोगों को शायद वो खौफनाक मंज़र अब भी याद आते होंगे.