जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द

जयपुर : जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित है. प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के चलते प्रभावित हैं. 14715, हिसार-जयपुर 9 मई को खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

14734, जयपुर-बठिण्डा 10 मई को जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 19721, जयपुर-बयाना 10 मई को जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 19722, बयाना-जयपुर 10 मई को दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

 

51973, मथुरा-जयपुर 10 मई को खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 51974, जयपुर-मथुरा 10 मई को जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 22933, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 5 मई को सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. 22934, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 6 मई को जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.