जयपुरः राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला है. तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है. बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बूंदाबांदी हो रही है. आसमान में काले बादल छा गए है. ऐसे में दिन में ही रात जैसा नजारा नजर आ रहा है.
बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. और मौसम सुहाना हो गया है. ऐसे में दिनभर की तेज गर्मी और उमस से लोगों को कुछ राहत मिली है. 200 फीट बाइपास अजमेर रोड, वैशाली नगर, गांधी पथ, सिरसी रोड सहित आसपास के इलाके में बारिश हो रही है.