गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ! जैसलमेर आज रहा देश का सबसे गर्म शहर

गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ! जैसलमेर आज रहा देश का सबसे गर्म शहर

जैसलमेर: जैसलमेर में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जैसलमेर आज देश का सबसे गर्म शहर रहा है. जैसलमेर का तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अप्रैल महीने में इतना तापमान पिछले 10 साल में नहीं देखा गया.

मौसम विभाग ने जैसलमेर-बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है. हीटवेव के चलते अस्पतालों में लू के मरीज बढ़े हैं. स्कूलों में छुट्टियों पर विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने घर में रहने और पानी पीते रहने की अपील की है. खेतों और पशुओं पर भी गर्मी का असर दिखा है. आने वाले 48 घंटे और भी ज्यादा खतरनाक बताए जा रहे हैं.