जैसलमेर : जैसलमेर में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज तापमान 46 डिग्री के पार चला गया है. दिन में ही नहीं, रात को भी जैसलमेर उबल रहा है. जैसलमेर में रात का तापमान 38 डिग्री के आसपास है.
चिलचिलाती धूप से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. घरों में कूलर और AC भी फेल हो गए हैं. मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में लू और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ने लगे हैं. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और धूप से बचने की अपील की है.