जैसलमेरः जैसलमेर में मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी से राहत मिली है. तेज अंधड़ और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिन का पारा 5.7 डिग्री गिरकर 41 डिग्री पर पहुंच गया है. जिसने लोगों को तेज गर्मी में राहत की सांस दी है.
इतना ही नहीं बल्कि रात का तापमान भी घटकर 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में आज के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कल यानी 4 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
5 और 6 मई को फिर येलो अलर्ट रहेगा. 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मेघगर्जना, वज्रपात और बारिश की भी संभावना है. अगले सप्ताह तक हीटवेव से राहत की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है.