जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामला: 30 जुलाई तक संजय बड़ाया को भेजा जेल, प्रवर्तन निदेशालय ने किया अदालत में पेश

जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय ने संजय बड़ाया को अदालत में पेश किया. ED मामलों की विशेष अदालत में संजय बड़ाया को पेश किया. CBI मामलों की विशेष अदालत क्रमांक 3 के न्यायाधीश सुनील रणवाह ने जेल भेजा. 30 जुलाई तक संजय बड़ाया को जेल भेजा. 

आपको बता दें कि ED मामलों की विशेष अदालत में संजय बड़ाया की पेशी हुई. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED ने 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था. मंगलवार देर रात विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील रणवाह के आवास पर ED ने पेश किया था. प्रवर्तन निदेशालय को 4 दिन की रिमाण्ड अवधि मिली थी. आज संजय बड़ाया की रिमाण्ड अवधि समाप्त हो गई थी. 

जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में बिचौलिए की भूमिका के बड़ाया पर आरोप हैं. 13 सितंबर 23 को बड़ाया के आवास पर ED की छापेमारी हो चुकी है. इस छापेमारी में ED अधिकारियों को 5.40 करोड़ के लेनदेन का हिसाब मिला था. यह हिसाब ही बड़ाया की गिरफ्तारी का सबसे बड़ा कारण बना. चार दिन की रिमाण्ड अवधि में ED अधिकारियों ने अनेक जानकारियां जुटाई. JJM घोटाले में अब जल्द ही हो और नए खुलासे सकते हैं.