नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. J&K के अखनूर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मुठभेड़ में सेना के JCO शहीद हो गए हैं.
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के 2 आतंकी मार गिराए हैं. और सर्च ऑपरेशन जारी है. इनपुट मिलने पर सेना ने केरी बट्टल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान बौखलाए आतंकवादियों ने सेना पर फायरिंग कर दी.
जवाबी कार्रवाई में सेना ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर किया है. मारे गए आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदी संगठन से ताल्लुक रखते थे. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सुरक्षाबलों को इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका हैं. सेना के जवान उनकी तलाश में जुटे हुए हैं.