नई दिल्ली: जावेद अख्तर ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को सपोर्ट करते हुए कहा कि इन कट्टर मूर्खों की परवाह मत कीजिए. जिन्हें गर्मी में क्रिकेट फील्ड में पानी पीने से परेशानी है. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट के सेमिफायनल मुकाबले के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गए. उन्होंने शमी के मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की है.
हालांकि कुछ मौलानाओं ने शमी का बचाव भी किया है. दिल्ली की मोती मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद ने कहा कि शमी को ट्रोल करने वाले लोग न तो इस्लाम जानते और न ही कुरान को. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी बचाव किया और कहा कि शमी देश का मान और उम्मीद है कि अपने प्रदर्शन से भारत को ट्रॉफी दिलाएंगे.
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मार्च को दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.